गोंडा: रामजानकी मंदिर के पुजारी पर हुए जानलेवा हमले का मामला। पुजारी पर हुए हमले में सनसनीखेज खुलासा । मंदिर के मुख्य महंत सीताराम दास समेत 6 गिरफ्तार।
घटना में प्रयुक्त असलहा भी हुआ बरामद। पकड़े गए बदमाशों का बड़ा कबूलनामा। बाबा सीताराम दास ने कराया था पुजारी सम्राट दास पर हमला। विरोधियों को फंसाने के लिए बाबा ने रची थी साजिश। हमले में घायल पुजारी सम्राट दास भी था शामिल।
विरोधियों को फंसाने के लिए खुद पर चलवाई गोली। पूर्व ग्राम प्रधान समेत 4 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गई थी जानलेवा हमले की एफआईआर। रामजानकी मंदिर के मुख्य महंत हैं बाबा सीताराम दास।
11 अक्तूबर को सोते समय सम्राट दास को मारी गई थी गोली।इटियाथोक थाना क्षेत्र के तिर्रेमनोरमा गांव में हुई थी घटना।।