यूपी के मेरठ में एक एक बड़ी वारदात सामने आई है। जिसमें एक माँ (mother) ने अपने तीन बेटियों संग खुद की गर्दन भी काट डाली। इस वारदात की सूचना से पुलिस महकमे में हलचल मच गई।
घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है
आनन-फानन में पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस यह जानकारी जुटाने में लगी हुई है कि महिला ने ऐसा क्यों किया। एक बच्ची की मौत हो गई है जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जहां पर इनका इलाज चल रहा है। इनकी हालत अभी गंभीर बताई जा रही है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
आपको बता दे ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में इस वारदात के बाद चारों तरफ सनसनी फैल गई। पुलिस को भी इसकी सूचना मिली तो पुलिस के आला अफसर आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है
घायलों का इलाज चल रहा है। कहा कि प्राथमिकी जांच में यह पता चला है कि महिला ने पहले बच्चियों का गला काटा और फिर अपना गला काट डाला है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। आसपास के लोगों से पूछा जा रहा है कि महिला ने क्यों किया आखिर ऐसा करने के पीछे क्या वजह है।