भोपाल. पहले भी अपनी अनूठी योजनाओं से चर्चा में रहे शिवराज सरकार का ताजा आदेश आ गया है. पूरे प्रदेश में मामा जी के रूप में चर्चित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि मध्य प्रदेश में जितने भी शासकीय कार्यक्रम आयोजित होंगे, सभी की शुरुआत कन्यापूजन (Kanyapujan) से की जाएगी. जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के मुताबिक यह फैसला किया गया है. मध्य प्रदेश के उप सचिव डीके नागेंद्र की ओर से जारी इस आदेश में कहा गया है कि इस निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए और इस बाबत अधिकारी अपने तमाम अधिनस्थों को सूचित करें.
अब यह तो आनेवाला वक्त ही बताएगा कि ‘मामा जी’ का यह आदेश प्रदेश के अधिकारीगण किस हद तक निबाह पाते हैं और जनता इस आदेश को किस नजरिए से देखती है.